IND vs AUS : टीम इंडिया को लगा सबसे बड़ा झटका, विराट कोहली भी हुए OUT

Deepak Meena
Published on:

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करने का फैसला किया भारत की शुरुआत काफी अच्छी रही।

लेकिन एक के बाद एक दिन झटकों की वजह से भारत का स्कोर काफी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। भारत की तरफ से फिलहाल मैदान पर रविंद्र जडेजा और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं। हाल ही में विराट कोहली अर्धशतक की पारी खेल कर आउट हुए जो कि भारतीय टीम के लिए काफी बड़ा झटका माना जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान पेट कमिंस ने दो विकेट लिए मैक्सवेल ने एक विकेट लिया। रोहित शर्मा ने स्टार्टिंग में काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 31 गेम पर 47 रन बनाएं। विराट कोहली और केएल राहुल ने डाक मराठी भारतीय पारी को संभाल केएल राहुल अभी भी क्रीज पर मौजूद है और काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

भारतीय टीम का स्कोर की बात की जाए तो 31 ओवर में भारत ने 157 रन बना लिए हैं और चार विकेट भारत कब आ चुकी है फिलहाल भारत के पास 360 डिग्री के रूप में मशहूर सूर्यकुमार यादव ऑप्शन के रूप में मौजूद है। भारत को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर मैच जीतने के लिए कम से कम 280 से ज्यादा रन बनाने होंगे।