Income Tax ने जारी की रिटर्न दाखिल करने की नई शर्तें, यह है नियम

भोपाल। सरकार की ओर से आयकर रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करने की नई शर्तें लागू कर दी गई है. यह शर्तें वित्त वर्ष 2021-22 और निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिए लागू की गई है.

नई व्यवस्था के तहत सालाना व्यवसाय में 60 लाख से ज्यादा की बिक्री करने वालों को आयकर रिटर्न भरना होगा.

पेशेवर यानी जिस भी चीज में आपकी मास्टरी है. अगर आप उस चीज से 10 लाख से ज्यादा की कमाई करते हैं तो आयकर रिटर्न आवश्यक है.

Income Tax ने जारी की रिटर्न दाखिल करने की नई शर्तें, यह है नियम

Must Read- फेमस होने की ऐसी सनक, शख्स ने क्रैश करवा दिया खुद का प्लेन!

जिन व्यक्तियों की सालाना इनकम 25000 रूपए महीना के स्त्रोत पर टिकी हुई है. उनके टीडीएस और टीसीएस में भी बदलाव किए गए हैं.

बचत खाते में 50 लाख रुपए सालाना जमा करने पर भी टैक्स देय होगा.

बुजुर्गों के लिए टीडीएस और टीसीएस की सीमा 50 हजार रखी गई है.

जिन व्यक्तियों की सालाना कमाई ढाई लाख से कम है, लेकिन वह नई शर्तों के अधीन आ रहे हैं. उन्हें भी अनिवार्य रूप से रिटर्न दाखिल करना होगा.