कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए एडीजी ने पुलिस कर्मियों की सुविधा का लिया जायजा

Suruchi
Published on:

Indore News : कोरोना काल मे पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु इंदौर पुलिस द्वारा यूनिट हॉस्पिटल डीआरपी लाइन इंदौर में एक कोविड केअर सेंटर बनाया गया है। उक्त यूनिट हॉस्पिटल व सेंटर की कार्यप्रणाली को देखने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वेलफेयर, पुलिस मुख्यालय भोपाल श्री विजय कटारिया जी द्वारा हॉस्पिटल का भ्रमण कर व्यवस्था एवं सुविधाओं का जायजा लिया गया।

इस दौरान एडीजी सर द्वारा कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए क्या तैयारी की गई है उसकी समीक्षा करते हुए इस संबंध में समुचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इंदौर पुलिस द्वारा इतने कम समय मे तैयार किये गए उक्त केअर सेंटर के लिए इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए पूरी टीम को शाबासी दी। इसी के साथ ही एडीजी सर द्वारा हॉस्पिटल की तैयारियां को देखते हुए संतोष व्यक्त किया गया।

इंदौर पुलिस द्वारा यूनिट हॉस्पिटल की व्यवस्था को और मजबूत करने लिए विश फाउंडेशन के सहयोग से हॉस्पिटल में 24 घण्टे डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की गई है, जिससे आकस्मिक समय मे डॉक्टर एवं स्टाफ समय पर उपल्ब्ध हो सके । इंदौर पुलिस द्वारा हॉस्पिटल की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए निरंतर आवश्यक उपकरण लगाए गए हैं एवं और उपलब्ध कराए जा रहे जिससे पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को इलाज कराने में सुविधा मिल सके। इस दौरान अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बसंत कौल, रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर, यूनिट हॉस्पिटल के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, आरक्षक आकाश सहित अन्य पुलिस अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।