पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे पर है। यह उनका वाराणसी में दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने यहां आज अमूल डेयरी प्लांट सहित 13,000 करोड़ रुपए की योजनाओं को हरी झंडी दिखाई है। बता दें कि बीतें कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुके है। इसके बाद आज सुबह उन्होंने BHU के बच्चों को सम्बोधित किया।
इसके बाद वह सीर गोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर पीएम मोदी पहुंचे है। इस दौरान उनके साथ राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे है। इसके बाद उन्होंने 13 हजार करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने यहां जनसभा को भी सम्बोधन किया।
‘मैं बुनकरों, छोटे उद्यमियों का ब्रांड एंबेडर’
जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं जब लोकल से वोकल कहता हूं तो मैं बुनकरों, छोटे उद्यमियों का ब्रांड एंबेडर बन जाता हूं। मैं टूरिज्म को बढ़ावा देता हूं। जब से विश्वनाथ धाम का पुर्ननिर्माण हुआ है, तब से 12 करोड़ लोग काशी आ चुके हैं। इससे होटल, ढ़ाबा, फूल माला सभी कारोबार से जुड़े लोगों की आय बढ़ी है।
‘आज यूपी बदल रहा है’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि परिवारवाद और भ्रष्टचार ने यूपी के विकास को रोका। आज यूपी बदल रहा है। यूपी के नौजवान जब अपना भविष्य बना रहे हैं तो ये परिवारवादी लोग विरोध कर रहे हैं। मोदी ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा ‘कांग्रेस के युवराज काशी की धरती पर आकर काशी और यूपी के युवाओं को नशेड़ी कह रहे हैं। जिनके अपने होश ठिकानें नहीं हैं, वे मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं, अरे परिवारवादियों यूपी का भविष्य युवा बदल रहे हैं।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवारवादी हमेशा युवा टैंलेंट से डरते हैं। उनको लगता है कि सामान्य युवा को मौका मिला तो वे आगे बढ़ जाएंगे। इन्हें काशी का नया स्वरूप पसंद नहीं आ रहा। ये परिवारवादी अपने भाषणों में राम मंदिर को लेकर कैसी बातें करते हैं।