इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज जनसुनवाई में दिव्यांगों की समस्याओं को विशेष रूप से सुना और उनका हाथोहाथ निराकरण सुनिश्चित किया। आज उन्होंने एक और निराश्रित बालिका सिमरन के जीवन की राह आसान की। उसे आगे बढ़ने के लिये सहारे रूप में स्कूटी स्वीकृत करते हुये आज ही स्कूटी प्रदान करवायी। इसके साथ ही 43 दिव्यांगों को भी कलेक्टर ने रेट्रोफिटिंग स्कूटी स्वीकृत की। जनसुनवाई में आये अनेक जरूरतमदों को कलेक्टर ने डेढ़ लाख रूपये की मदद रेडक्रॉस से स्वीकृत की।
जनसुनवाई में आज मालवीय नगर, रामकृष्ण बाग कॉलोनी में किराये से रहने वाली सिमरन पहु़ंची। सिमरन ने बताया कि बचपन में ही मेरे माता-पिता नहीं रहें। उनकी मृत्यु हो गई थी। इस वजह से मैं अनाथ होकर आश्रम में पली बड़ी हूँ। मैंने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की मैं अभी एमए फाइनल कर रही हूँ और साथ ही यूपीएससी की तैयारी भी कर रही हूँ। छोटी नौकरी करके आपना जीवन यापन कर रही हूँ। मुझे आने-जाने में परेशानी होती है। कलेक्टर ने इस प्रतिभावान बालिका की बात को गंभीरता से सुनकर निराकरण किया और आज ही स्कूटी देने के निर्देश दिये। जनसुनवाई चलते ही इस बालिका को सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों ने स्कूटी बुलवाकर हाथोहाथ स्कूटी चाबी भी इस बालिका को सौंपी। अपने उज्जवल भविष्य के सपने संजोकर यह बालिका खुश होकर घर की ओर रवाना हुई।
जनसुनवाई में आज जिन दिव्यांगों को स्कूटी स्वीकृत की गई उनमें इसरार खान, श्याम पटेल, मोहम्मद सुल्तान, सुनील पांडे, पप्पू कछावा, मायाराम पिता गुलाब, प्रवीण शर्मा, रानी बी, हरीश वर्मा, रामेश्वर, आकिब जावेद, गायत्री मिश्रा, संजय जाटव, नसीम अली, प्रमोद बनोधा, मोहम्मद शाहिद, कांता पंवार, पंकज बैरागी, महेश सेंगर, राधा राजपूत, ज्योति लालगे, राधेश्याम चौधरी, लक्ष्मी बामनिया, अनवर पिता अलीमो, मेहरबान सिंह, कैलाश चंद्र साहू, अनीता प्रजापति, मेहमूद, दीपक पिता चेतराम, संजय तायडे, मोहम्मद असलम पिता अबकर, राखी पति गोविंद, गणेश पिता जगदेव बोडदे, तारा भार्गव, भुरूसाह पिता मुन्नाशाह, रामराव पिता खुशीराम, सजन सिंह, जीवन सितोले, धर्मेंद्र पिता पप्पू सिंह, संतोष जोजावरे, मोहम्मद शाहरुख तथा छोटू राठौर शामिल है।
जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने तत्कालिक जरूरतों की पूर्ति के लिये 18 आवेदकों को रेडक्रॉस से एक लाख 41 हजार रूपये की मदद स्वीकृत की।