जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने जरूरतमंद होनहार बालिका को दिया कम्प्युटर सेट

bhawna_ghamasan
Updated on:

इंदौर। इंदौर में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने के लिये विशेष पहल की जा रही है। इसके अंतर्गत उनके द्वारा दिव्यांगजनों की राह को आसान बनाने के लिये रेट्रो फिटिंग स्कुटी वाहन उपलब्ध करायें जा रहे हैं। इससे जहां एक ओर दिव्यांगों को अपनी नौकरी में आने जाने के लिये आसानी हो रही है, वहीं दूसरी ओर इस वाहन के माध्यम से वे अपना छोटा व्यवसाय प्रारंभ कर रोजगार से जुड़ रहे हैं।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने अपनी इस विशेष पहल के तहत आज जन सुनवाई में आये आठ दिव्यांगों को रेट्रो फिटिंग स्कुटी वाहन स्वीकृत किये। वहीं दूसरी ओर उन्होंने एक होनहार बालिका को जनसहयोग से कम्प्युटर सेट भी वितरित किया। साथ ही उन्होंने अन्य आवेदकों की समस्याओं को भी गंभीरता से सुनकर उनका मानवीय संवेदनाओं के साथ निराकरण किया। उन्होंने जनसुनवाई में आज अनेक जरूरतमंदों को रोजगार, आवास, शिक्षा और इलाज के लिये मदद भी दी।

जनसुनवाई में आज आयी कुमारी शिवांगी चौधरी ने बताया कि वह नेहरू नगर में रहती है तथा एमजीएम मेडिकल कॉलेज से फिजियोथैरेपी का कोर्स कर रही है। वह जरूरतमंद परिवार से है। उसने पिछली जनसुनवाई में कलेक्टर से अनुरोध किया था कि उसे पढ़ाई के लिए कंप्यूटर उपलब्ध करवाया जाए। कलेक्टर ने उसे आश्वस्त किया था कि वह उसकी पूरी मदद करेंगे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने उसकी बात को गंभीरता से सुना और जनसुनवाई में आज शिवांगी चौधरी को जन सहयोग से कंप्यूटर सेट भेंट किया। यह कम्प्युटर समाजसेवी डॉ. अनिल भण्डारी और मंगल जी के सहयोग से दिया गया।

इसी तरह जनसुनवाई में आज आठ दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने के लिये रेट्रो फिटिंग स्कुटी वाहन भी कलेक्टर ने स्वीकृत किये। इनमें पेनजान कॉलोनी निवासी सुनिता मेवाड़ा, माली बडोदिया निवासी देवानारायण पिता परमानंद, न्यू गौरी नगर निवासी महेश प्रजापत, ग्रीन पार्क धार रोड़ निवासी खुशबु मंसूरी, रुस्तम का बगीचा निवासी भैरूलाल राजोरिया, हम्माल नगर निवासी रेखा यादव, पूनम जाधव और दिपक रायकवार शामिल हैं। उक्त सभी दिव्यांगजनों को अपने रोजगार, नौकरी, व्यवसाय में इससे बेहद मदद मिलेगी। उनकी आमदानी बढ़ेगी और वे सशक्त बनेंगे।

इसी तरह कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जनसुनवाई में अनेक आवेदकों को उनकी जरूरत के मान से आर्थिक सहायता भी रेडक्रॉस के माध्यम से स्वीकृत की। इनमें पाटनीपुरा के जगदीश को तीन हजार रूपये, नूतन पति संतोष को 15 हजार रूपये और विधिक सहायता, रामूबाई को पांच हजार रूपये, लक्ष्मी अग्रवाल को पांच हजार रूपये, महती जामनेर को दस हजार रूपये तथा माया को भी पांच हजार रूपये की मदद स्वीकृत की गई। इसी तरह जनसुनवाई में आज अन्य आवेदकों की पारिवारिक विवाद, सम्पत्ति विवाद, घरेलु हिंसा आदि के मामले भी सुने गये। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा, राजेश राठौर, सपना लोवंशी सहित अन्य अधिकारियों ने भी आवेदकों की समस्याओं को सुना और यथासंभव निराकरण किया।