Indore: स्वच्छ सर्वेक्षण एवं वार्ड स्तरीय स्वच्छ प्रतियोगिता के क्रम में एमआईसी सदस्य एवं पार्षदों ने वार्डों में किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

Indore News: महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 एवं वार्ड स्तरीय स्वच्छ प्रतियोगिता के क्रम में लगातार शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम मे शहर को सातवी बार स्वच्छता में नम्बर वन बनाने के लिए एमआईसी सदस्यों सहित पार्षदो भी लगातार अपने अपने क्षेत्र का सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में आज जल कार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा द्वारा वार्ड 81 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं प्रिकांको कॉलोनी स्थित हाजिरी सेंटर पर कर्मचारियों की उपस्थिति को भी देखा गया।
संबंधित खबरें -
प्रभारी शर्मा द्वारा प्रातः काल हाजिरी सेंटर पर कर्मचारी की उपस्थिति देखकर एवं सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में अच्छी सफाई व्यवस्था होने पर हाजिरी सेंटर पर उपस्थित सफाई मित्र कर्मचारियों को गले लगाते हुए उनकी प्रशंसा की गई एवं ग्रीष्म काल को दृष्टिगत रखते हुए सफाई मित्रों को ठंडे पानी रखने के लिए बोतल भी सम्मान स्वरूप दी गई।