गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा की तारीफ में अर्जुन कपूर ने कहा, थैंक यू बेबी, मुझे हमेशा……

Pinal Patidar
Published on:

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को हाल ही में मुंबई के एक अवार्ड फक्शन में देखा गया हैं. शुक्रवार यानी 15 जुलाई की शाम कपल हाथों में हाथ डालें साथ नजर आया. देखा जाए तो मलाइका ब्यूटीफुल स्काई ब्लू ऑउटफिट में नजर आई तो वही अर्जुन सेम कलर के ऑउटफिट में नजर आए. इतना ही नहीं फक्शन में आए सारे सेलेब्स के बिच में से दोनों ने मोस्ट स्टाइलिश कपल का अवॉर्ड भी अपने नाम किया. इसी ख़ास अवसर पर अर्जुन ने भी मौका देखते हुए मलाइका की तारीफ़ में एक स्पीच दी.

मुंबई में आयोजित किए गए एचटी इंडियाज़ मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स 2022 फंक्शन में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने बेस्ट स्टाइलिश कपल का अवॉर्ड जीता. इस बिच अवॉर्ड लेते वक्त स्टेज पर कपल ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की. मलाइका ने मजाक के मूड में कहा की अर्जुन उनसे थैंक यू सुनना चाहते हैं. इसका जवाब देते हुए अर्जुन ने कहा, ‘नहीं असल में, मैं तुम्हे थैंक यू कहना चाहता हूं थैंक यू बेबी तुम्हारी वजह से इन लोगों ने मुझे स्टाइलिश कहा’ इसके बाद मलाइका ने कहा, ‘मुझे लगता है हम एक-दूसरे को कॉम्पलिमेंट करते हैं यही हमारा स्ट्रांग बांड हैं. यहाँ मौजूद सभी को लग लग रहा हैं की हम दोनों एक-दूसरे से मैच हो कर आए हैं लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हैं हमने ये बिलकुल नहीं सोचा था.

Read More : मौनी रॉय ने समुद्र किनारे रजाई ओढ़ दिखाई ऐसी बेबाकी, पहले उतारे कपड़े!

इसके बाद अर्जुन ने मलाइका की तारीफ़ में कहा, ‘मुझे स्टाइलिश बनाने का शुक्रिया. मैं आज उनके साथ खड़ा हूं और अवॉर्ड जीत रहा हूं लेकिन इससे भी ज्यादा जरुरी हैं की आज में उनके साथ बेहद खुश हूं , क्योकि मुझे लगता हैं की वो मुझे स्टाइलिश बनाती हैं. उन्होंने मुझे हमेशा बेहतर इंसान बनाया, तो इसके लिए थैंक यू, मुझे सच में विश्वास नहीं था की मोस्ट स्टाइलिश का अवॉर्ड में भी जीत सकता हूं.’ आपको बात दें, अर्जुन और मलाइका एक दूसरे को कई सालों से डेट कर रहें हैं. कुछ दिनों पहले ही दोनों पेरिस ट्रिप के लिए गए थे. वही उन्होंने अर्जुन का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था. साथ ही कपल की रोमांटिक फोटोज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी.

Read More : खूबसूरती में सुष्मिता को मात देती हैं, ललित मोदी की बेटी, देखिए वायरल तस्वीरें