इंदौर में इन दिनों शहरवासियों को लगातार बिजली की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उत्तर शहर संभाग के तहत महालक्ष्मी जोन के तहत इंद्र नगर के उपभोक्ता लोकेश परिहार की आपूर्ति संबंधित शिकायत का निराकरण किया है।
इस क्षेत्र के 11 केवी फीडर पर लवकुश कॉलोनी में 100 केवी के ट्रांसफार्मर में आंशिक खराबी के कारण फीडर पर बुधवार की रात दो तीन बार व्यवधान की स्थिति बनी थी। कंपनी के अधिकारियों ने गुरुवार की शाम उपभोक्ताओं से बात भी की हैं। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को नया ट्रांसफार्मर लगाने के बाद स्थिति में सुधार हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि शिकायत कर्ता उपभोक्ताओं से निराकरण की पुष्टि के लिए कंपनी प्रक्रिया के तहत मोबाइल नंबर मांगती है, ताकि निराकरण की पुष्टि की जा सके। इसी मोबाइल नंबर पर शिकायत नंबर एवं समाधान के एसएमएस भी जाते है।