IMD Rainfall Alert : अगले 24 घंटे में बर्फबारी के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग में जारी किया अलर्ट

Deepak Meena
Published on:

IMD Rainfall Alert : 10 तारीख से त्योहारों की शुरुआत होने जा रही है बताने की 10 नवंबर को धनतेरस है। उसके बाद 12 नवंबर को दीपावली और 14 नवंबर को भाई दूज है। इसके बाद में देवउठनी ग्यारस और इसके बाद से शादियों का दौर शुरू हो जाएगा। लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने भी कुछ राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी करदी है।

बता दें कि, नवंबर से ठंड में भी तेजी देखने को मिलती है ऐसे में यदि बारिश होती है तो लोगों को ठंड से ठुठरना पड़ सकता है उत्तर भारत के पहाड़ी और निचले इलाकों में बारिश को लेकर संभावना जताई गई है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते निकले पहाड़ी और निचले इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार 9 से 11 नवंबर के बीच हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। (IMD) के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के निचले और मध्य इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश देखने को मिल सकती है। यदि ऐसा होता है तो ठंड का असर काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आएगा।

आने वाली स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा निकले और ऊपरी दोनों ही क्षेत्र के लिए विजिबिलिटी और इलेक्ट्रिसिटी को लेकर भी चेतावनी जारी की है यदि बर्फबारी होती है तो विजिबिलिटी काफी ज्यादा काम हो जाएगी। ऐसे में सफर करने वाले लोगों को परेशानी आ सकती है और ठंड का भी सामना करना पड़ सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और राजस्थान में भी मौसम बदल सकता है 9 और 10 तारीख के बीच राजस्थान के कुछ क्षेत्र में बारिश की भी संभावना जताई जा रही है फिलहाल इन क्षेत्रों में ठंड की शुरुआत हो चुकी है। फिलहाल दिल्ली प्रदूषण की मार झेल रही है ऐसे में यदि हल्की बूंदाबांदी हो जाती है तो कुछ हद तक प्रदूषण पर काबू पाया जा सकेगा।