IMD Rainfall Alert : अगले 24 घंटे में इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Deepak Meena
Published on:

Today Weather Update : देश के ज्यादातर राज्यों में ठंड की शुरुआत हो चुकी है लेकिन इसी के साथ मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी करदी है। पिछले दिनों ही दिल्ली एनसीआर में बारिश देखने को मिली थी। इतना ही नहीं पहाड़ी और निचले इलाकों में बर्फबारी और बारिश का दौर देखने को मिल रहा है।

5 राज्यों में होगी भारी बारिश
ऐसे में अब हाल ही में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए आने वाले दिनों में दक्षिण भारत के पांच राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ पर बने कम दबावके क्षेत्र के कारण तटीय इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। आने वाले 5 दिन में तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में बारिश हो सकती हैं।

6 जिलों में येलो अलर्ट जारी
बता दें कि, मौसम विभाग ने ओडिशा के 6 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, इनमें भद्रक, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी और गंजाम का नाम शामिल हैं। यहां 16 नवंबर को बारिश की संभावना जताई जा रही है। इतना ही नहीं 17 नवंबर को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।

आज यहां हो सकती है बारिश
बता दें कि, दिल्ली एनसीआर और दूसरे राज्यों की बात करें तो तेजी से ठंड अपनी दस्तक दे रहा है। दिल्ली एनसीआर में हाल ही में हुई बारिश की वजह से तेजी से मौसम में ठंडक पैदा हुई है, वहीं आसपास के क्षेत्र में भी ठंडक देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में ठंड और कोहरा देखने को मिल सकता है।

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार आज तमिलनाडु के तटीय इलाकों और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। गौरतलब है कि, 15 नवंबर को दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में समुद्र की स्थिति खराब रहेगी। तेजी से बदल रहे मौसम की वजह से ऐसी स्तिथि बन रही है।