IMD Rainfall Alert : अगले 48 घंटे में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

Weather forecast Today :  देश के ज्यादातर राज्यों में पिछले कुछ दिनों में ठंड तेजी से बड़ी है, वहीं हाल ही में दिल्ली एनसीआर में बारिश ने आसपास के क्षेत्र में तेजी से ठंड बड़ा दी है। इतना ही नहीं पिछले कुछ दिनों में मौसम में काफी ज्यादा परिवर्तन देखने को मिला है। मध्यप्रदेश में भी रविवार शाम से ही बदल देखने को मिले और एकदम से ठंडक बढ़ गई।

इतना ही नहीं पहाड़ी और निचले इलाकों में भी पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी हो बारिश देखने को मिल रही है।
मौसम विभाग द्वारा भी लगातार परिवर्तन के चलते मौसम से संबंधित पूर्वानुमान जारी किया जा रहा है, जिसके अनुसार आने वाले दिनों में बारिश की संभावना कई राज्यों में जताई जा रही है। इतना ही नहीं हिमालयन क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है तो गंगा के मैदानी इलाकों में कोहरे ने दस्तक दे दी है।

वहीं सर्दी की आहट भी अब शुरू हो गई है। दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्र बारिश का दौर अभी भी बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में मंगलवार को कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिसके चलते मध्य पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश के तटीय क्षेत्र और ओडिशा में 17 नवंबर तक झमाझम बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार आज तटीय तमिलनाडु, ओडिशा, पुडुचेरी और कराईकल के डेल्टा में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि, मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के तटीय और डेल्टा जिलों में भारी बारिश दर्ज की है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तेजी से ठंड बढ़ने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।