IMD Alert : अगले दो दिनों तक इन जिलों में बर्फबारी के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

देश के कई इलाकों में लगातार भारी बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग की माने तो साल खत्म होते होते बारिश के भी जाने के आसार बन रहे है। कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट होने से अधिक ठंड हो रही है।

ठंड बरपा रही है कहर 

मैदानी इलाकों में ठंड अपना कहर बरपा रही है और पहाड़ों पर भी हल्की बर्फबारी की शुरुआत हो गई है। बता दें कि इस बार पहाड़ों पर बर्फबारी में कमी देखने को मिल रही है। इस सीजन में अभी तक एक बार भी भारी बर्फबारी नहीं हुई है हालांकि तापमान में कमी जारी है। नए साल की शुरुआत में ठंड का सितम और बढ़ने वाला है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, साल के आखिरी दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार हैं।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस

हिमालय के ऊपरी इलाकों में 29 और 30 दिसंबर को बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से मौसम का मिजाज बदलेगा। आने वाले इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस से पंजाब तक बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर मैदानी इलाकों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़त देखी जाएगी। इससे बुधवार से लेकर शुक्रवार तक उत्तर पश्चिमी भारत में एक भर फिर से भारी ठंड पड़ सकती है।