IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, गिरेगी बिजली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Alert: दिल्ली-NCR (Delhi Weather) के लोग पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे हैं। रविवार का दिन भी ऐसा ही रहा और 21 मई को सर्वाधिक टेंपरेचर (Maximum Temperature) साधारण से तीन डिग्री पार होकर 42.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, दिल्ली-NCR, दक्षिण हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल के लोगों को आज (22 मई) को भी अत्यधिक गर्मी झेलनी होगी। मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि इन राज्यों में लू (Heat wave) चलने की भी आशंका बनी हुई है।

UP Weather Report Forecast Today 15 September 2022 Alert For Heavy Rain And Lighting In Many Districts Including Lucknow In Uttar Pradesh | UP Weather Report Forecast Today: यूपी में आज भारी

मौसम विभाग (Mausam Vibhag) की तरफ से जारी अनुमान (Weather Forecast) के द्धारा, दिल्ली-NCR और इसके आस पड़ोस के इलाके में आज टेंपरेचर (Temperature) 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाने की भी परबल संभावना बनी हुई है, तो वहीं उत्तर प्रदेश में मौसम सूखा बना रहेगा, जिससे तपिश और भी अधिक परेशान करने वाली है। मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि दिन के वक्त तेज हवाएं चल सकती हैं, इनकी रफ़्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।

Also Read – Gold Price Today: एक बार फिर धड़ाम से गिरे सोने-चांदी के दाम, देखें कितना महंगा हुआ 10 ग्राम गोल्ड, जानें आज के लेटेस्ट रेट

जानें कब से मिलेगी राहत

आपको बता दें कि भीषण गर्मी झेल रहे पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों के लिए मौसम विभाग (IMD Weather) ने एक बेहद ही सुकून भरी भी खबर सुनाई है। मौसम स्पेशलिस्ट के अनुसार, एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbence) के कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश और आस पड़ोस के अन्य इलाकों में 23 मई से मौसम में परिवर्तन होना प्रारंभ होगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 23 मई से 27 मई तक साधारण बारिश (Rain Fall) या बूंदाबांदी की आशंका भी जताई है। स्पेशलिस्टों का ऐसा मानना है कि इस बीच आकाश में काले मेघ छाए रहेंगे। इससे टेंपरेचर में काफी हद तक गिरावट आएगी। मौसम विभाग (Mausam) ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश (Rain) की संभावना जताई है। स्पेशलिस्टों का कहना है कि इस बीच हवाओं की रफ़्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रत्येक घंटे तक पहुंच सकती है।

आज इन जगहों पर होगी भारी बारिश

राजधानी समेत प्रदेश में आज कई जगहों पर होगी बारिश, गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट |

वहीं मौसम विभाग के अनुसार, आज विदर्भ, झारखंड, उप हिमालयी पश्चिमी बंगाल, सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, केरल, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु व अन्य इलाकों में बरसात होने की भी प्रबल आशंका बनी हुई है। इस बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं।

यहां बदलने वाला है मौसम
दिल्ली NCR में 5 डिग्री लुढ़का पारा, जानें अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश | Aaj ka mausam latest weather updates 19 March 2023 IMD forecasts

IMD के अनुसार, एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 23 मई से उत्तर पश्चिम भारत का मौसम बदलने वाला है। इस कारण कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने 24 और 25 मई को उत्तराखंड के पृथक- पृथक इलाकों में ओले और बिजली गिरने की संभावना जाहिर की हैं। इसके अतिरिक्त 23 मई को जम्मू-कश्मीर व हिमाचल में भी भारी बारिश हो सकती है।