IMD Alert : देश की राजधानी दिल्ली समेत इन दिनों मौसम के मिजाज में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। हालांकि मई के शुरूआत से ही बारिश की वजह से तापमान में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों तक लगातार बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। IMD की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण 8 मई से एक बार फिर से उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
राजधानी दिल्ली में गर्मी का IMD Alert
अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कल दिल्ली में बादल छाएं रहेंगे इसके साथ ही हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है। अगले हफ्ते दिल्ली का न्यूनतम तापमान 21 से 23 के बीच रह सकता है और अधिकतम तापमान 36 डिग्री से बढ़कर 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
इन राज्यों में बारिश का IMD Alert
IMD के मुताबिक, 13-14 मई के आस-पास पारा के स्तर के 40 डिग्री तक पहुंचने या उससे अधिक होने की काफी संभावना है जिसके बाद मई के दूसरे हफ्ते में तेज लू और लपट चलने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग ने, बंगाल की खाड़ी के आस-पास के इलाकों में 8 मई से 12 मई के दौरान अधिकांश स्थानों पर मध्यम वर्षा देखने को मिलेगी. वहीं, तटीय और सीमावर्ती इलाकों में 8 से 11 मई के दौरान भारी बारिश की संभावना है।
Also Read : IPL 2023: अभी तक पूरी तरह से फ्लॉप रहा है ये खिलाड़ी, जमकर उड़ रहा है मजाक
इसके अलावा सिक्किम असम, अरुणाचल प्रदेश सहित पश्चिम हिमालय में हल्की और मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर में भी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक और गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
हालांकि IMD Alert की मानें तो 6 मई के आसपास दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित होगा। जिसके प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान उसी क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके साथ ही हरियाणा राजस्थान दिल्ली सहित पंजाब में धूल भरी आंधी की संभावना है।