अगर आप भी झड़ते बालों से पाना चाहते हैं निजात, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

ShivaniLilahare
Published on:

Methi Dana Benefits : हर लड़की चाहती है कि उसके बाल लंबे, काले और घने हो लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम कई प्रकार के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से हमारे बाल झड़ने लगते हैं और रूखे व बेजान हो जाते हैं। इसके अलावा आपके बाल और डैमेज होने लगते हैं। अगर आप भी अपने बालों की समस्या से छुटकारा पाने चाहते है तो एक बार मेथी दानों का इस्तेमाल करके देखिए। आपको जल्द ही फायदा नजर आने लगेगा और आप भी अपने बालों को काले, घने और लम्बे कर सकती हैं।

मेथी दाना आपके बालों के लिए अमृत की तरह कार्य करता हैं। इसमें मौजूद प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड बालों को अंदर से पोषण देने में मददगार होते हैं। इसके अलावा इसमें लेसिथिन भी पाया जाता है, जिससे बाल मजबूत होते हैं और मुलायम भी होते हैं। मेथी दाना बालों में लगाने से बाल झड़ने की समस्या भी दूर हो जाती हैं। बालों में मेथी दाना लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। मेथी दाने में एंटीफंगल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जिससे बालों में फंगल इंफेक्शन नहीं होते।

मेथी दाने का बालों पर इस्तेमाल कैसे करे –

  • आप सबसे पहले मेथी दाने को पानी में कुछ देर भिगोकर रख दें और फिर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को शैम्पू करने से पहले 30 मिनट तक लगा कर रखें और फिर गुनगुने पानी से सिर धो लें।
  • सबसे पहले आप नारियल तेल में 1-2 चम्मच मेथी दाना डालें और इसे गर्म कर लें। अब तेल को ठंडा होने के बाद सिर पर लगा लें और कम से कम एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़े दें। आपको जल्द ही इसका लाभ मिलेगा।
  • मेथी दाना और दही का इस्तेमाल भी बालों की सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसके लिए आप भीगी हुई मेथी दाने का पेस्ट बना लें। अब दो चम्मच दही में दो चम्मच मेथी दाने का पेस्ट को अच्छी तरह से मिला लें और सिर पर अच्छी तरह से लगा लें। इसके बाद कम से कम 40-45 मिनट रखने के बाद सिर धो लें।