अगर आप भी हर कभी चेहरे पर लगाती हैं विटामिन ई के कैप्सूल, तो जान लें ये जरुरी बातें

bhawna_ghamasan
Published on:

चमकदार, बेदाग त्वचा के लिए लोग घरेलू नुस्खे से लेकर तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि हमेशा यह नुस्खे और प्रोडक्ट काम नहीं करते हैं। आजकल चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल लगाने का चलन काफी बढ़ गया है। लोग बिना सोचे समझे कई बार विटामिन ई का कैप्सूल त्वचा पर लगा लेते हैं। जिससे कई तरह के साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। विटामिन ई के कैप्सूल को चेहरे पर लगाने से पहले इसकी सही जानकारी होना बेहद जरूरी है।

लोग विटामिन ई कैप्सूल का अलग-अलग तरह से इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर इसे लगाते हुए कुछ गलतियां की जाए तो इससे चेहरा चमकदार बनने की वजह चेहरे को नुकसान भी पहुंच सकता है। तो चलिए जानते हैं कि विटामिन ई के कैप्सूल को चेहरे पर लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

किसी भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के साथ न मिलाएं

अगर आप चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल लगाती हैं तो इसे किसी और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के साथ नहीं मिलाना चाहिए, क्योंकि यह कैप्सूल केमिकल बेस्ड हो सकता है और किसी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के साथ यह अलग रिएक्शन कर सकता है।

कैप्सूल लगाने से पहले पैच टेस्ट करें

विटामिन ई कैप्सूल लगाने से पहले आपको एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए। क्योंकि अगर आपको किसी चीज से एलर्जी है या फिर आपकी स्किन सेंसिटिव है। तो विटामिन ई कैप्सूल लगाने से आपकी त्वचा को फायदा नहीं बल्कि नुकसान हो सकता है।

चेहरे पर लगाकर न छोड़े

विटामिन ई कैप्सूल को लगाने में सबसे बड़ी गलती यह है कि इसे लंबे समय तक चेहरे पर लगाकर छोड़ देना। कभी भी कैप्सूल को ज्यादा देर चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए और पूरी रात तो बिल्कुल भी लगाकर नहीं छोड़ना चाहिए। इससे त्वचा पर रैशेज या फिर जलन जैसी समस्या हो सकती है।