INDORE NEWS : पुलिस की मानवता ने भटकी बुजुर्ग महिला को परिजनों तक पहुंचाया

Share on:

इंदौर (Indore News) : पुलिस के देशभक्ति जनसेवा के ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए तनावपूर्ण ड्यूटी के दौरान कई बार पुलिस बेमिसाल नज़ीर पेश करती भी नज़र आती है। ऐसा ही एक काम आज चंदन नगर थाने के आरक्षकों ने कर दिखाया। ड्यूटी पर तैनात आरक्षक मुकेश मारू 3584 एवं आरक्षक प्रताप 3428 को परेशान हालत में एक बुर्जुग महिला दिखाई दी।

Must Read : Indore: Pipliyahana Flyover के नीचे बने खेल क्षेत्र के आवंटन हेतु Tender आमंत्रित करेगा IDA

शुरुआती बातचीत में बुजुर्ग महिला की परेशानी जानने के बाद उन्हें थाना प्रभारी दिलीप पूरी के समक्ष लाया गया। दरअसल घर से भटकी बुजुर्ग महिला अपने घर का रास्ता भूल गई थी व उन्हें घर का पता भी याद नही था। उक्त बुजुर्ग महिला को थाने में पानी व चाय पीला कर उनके बारे में जानकारी जुटाई गई।

चंदन नगर के आरक्षकों मुकेश मारू व प्रताप ने बड़ी मेहनत के साथ महिला के डायमंड पैलेस स्थित घर का पता लगाकर उन्हें उनके परिजनों तक पहुँचाया। माता जी के दिनभर से घर नही पहुँचने पर घरवाले भी काफी व्यथित व परेशान हाल थे।

Must Read :  विमानक्षेत्र पर्यावरण प्रबंध समिति की बैठक में पक्षियों को विमान टकराव से बचाने को लेकर हुई चर्चा

चंदन नगर पुलिस के इस नेक काम से घर का माहौल भाव विभोर हो गया। घर से भटकी परेशान हाल बुजुर्ग महिला को घर तक लाने में मदद करने व सेवा करने वाले थाना प्रभारी दिलीप पूरी व आरक्षक मुकेश व आरक्षक प्रताप को घर वालो व बुजुर्ग महिला ने ढेरो दुआएं दी व पुलिस का धन्यवाद अदा किया।