Breaking News : दिल्ली के लाजपत नगर में लगी भीषण आग, धू-धू कर जला आंख का अस्पताल

Shivani Rathore
Published on:

Breaking News : राजधानी दिल्ली में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम ले रही है. हाल ही में दिल्ली के लाजपत नगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक आँख के अस्पताल में भीषण आग गई है. इस भीषण आग ने देखते ही देखते इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आंख का पूरा की पूरा अस्पताल धू-धू कर जल गया.

16 से ज्यादा दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

भीषण आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की 16 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है और आग बुझाने के काम में जुट चुकी है. फिलहाल आग पर पहले से काबू पा लिया गया है. परन्तु अभी भी आग पूरी तरह से नहीं बुझ पाई है.

किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं

फिलहाल पुलिस मामले ही जांच में जुटी हुई है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. गनीमत रही कि हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है. आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है. आग इतनी भयावह थी कि पूरा आँख का अस्पताल जलकर ख़ाक हो चूका है.

दक्षिणी दिल्ली में हुआ हादसा

आपको बता दे कि ये भीषण आग दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर स्थित एक बड़े निजी अस्पताल में लगी है, जिसका नाम आई 7 चौधरी आई सेंटर बताया जा रहा है. जिस समय ये आगजनी की घटना हुई उस समय अस्पताल के अंदर कोई मौजूद नहीं था.