सोने की कीमतों में जबरदस्त गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानिए आज का लेटेस्ट भाव

Shivani Rathore
Published on:
Gold Price Update : सोना खरीदने का सही मौका! आसमान से जमीन पर आया भाव, जानें अपने शहर का रेट

Gold-Silver Rate Update : बजट पेश होते ही सोने की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में आप भी अगर सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे है, तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। दरअसल, इन दिनों सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

आपको बता दे कि डियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 18 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक 24 कैरेट सोने की कीमत में 4,828 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं चांदी की कीमत भी घटकर 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची है। इस कड़ी में नई कीमतों में गिरावट आने के बाद सोने का भाव 69000 और चांदी का भाव 84000 के पार पहुंच गया है।

18 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत

दिल्ली में कीमत 52,490/- रुपये।
कोलकाता -मुंबई में कीमत 52,370/- रुपये।
इंदौर-भोपाल में कीमत 52410/- रुपये।
चेन्नई में कीमत 52,670/- रुपये।

22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत

भोपाल -इंदौर में कीमत 64 ,050/- रुपये ।
जयपुर, लखनऊ, दिल्ली में कीमत 64 150/- रुपये ।
हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई में कीमत 64, 000/- रुपये।

24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव

भोपाल- इंदौर में कीमत 69850, 390 /- रुपये।
दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में कीमत 69, 750/- रुपये।
हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई में कीमत 69820/- रुपये ।
चेन्नई में कीमत 70, 150/- रुपये।