कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने भी दुनियाभर में आतंक फैला रखा है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि तीसरी लहर आने में ही है। क्योंकि लगातार एक के बाद एक अभिनेत्री, नेता, मंत्री कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। अभी हाल ही में एक खबर सामने आई है कि बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ओमिक्रोन से संक्रमित पाई गई है।
इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है जिसमें वह अपने बाईसेप्स दिखा रही है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि कोरोना वायरस को दो सालों तक चकमा देने के बाद तीसरी लहर 2022 में आखिरकार इसके ओमिक्रोन वैरेयेंट ने मेरे इम्यून सिस्टम पर हमला कर ही दिया।
पिछली रात ही मेरी कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कृप्या सभी सुरक्षित रहें और अपना पूरा ध्यान रखें. ये बहुत ही ज्यादा संक्रामक है। ये खबर सुनने के बाद उनके फैंस, दोस्त सभी लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दे, सुजैन की पोस्ट पर फराह अली खान, बिपाशा बसु, नीलम कोठारी, जॉर्जिया एंड्रियानी, संजय कपूर सहित और भी सितारों ने कमेंट किया है।