पं. प्रदीप मिश्रा को सिर में कैसे लगी थी चोट, घटना का VIDEO आया सामने!

Shivani Rathore
Published on:

Pandit Pradeep Mishra suffered head injury : सीहोर के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से जुडी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बता दे कि पिछले कुछ दिनों पहले होली के मौके पर किसी ने रंग-गुलाल की जगह पंडित प्रदीप मिश्रा के ऊपर नारियल फेंक दिया था, जिसके तेज लगने से उनके सिर में गंभीर चोट आई है. जिस समय नारियल फेंका गया उस समय प्रदीप मिश्रा ट्रेक्टर में सवार होकर अपने भक्तों के संग होली के रंग में रेंज हुए थे. इसी दौरान किसी ने अचानक उनके ऊपर नारियल फेंका जो सीधे उनके सिर में जाकर लगा.

मनासा के साथ कई जगह की कथाएं की निरस्त

इस हादसे के बाद घायल हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने मनासा समेत कई जगहों की कथाएं निरस्त कर दी है. क्योंकि नारियल की चोट उनके सिर में इस तरह से तेज लगी है कि उनके सिर में सूजन लगातार बनी हुई है. जैसे ही नारियल उनके सिर में लगा वे अचानक घबरा गए और अपना सिर पकड़ते हुए नजर आये. बता दे कि घटना का जो वीडियो सामने आया है वह सीहोर जिले के आष्टा का बताया जा रहा है, जहां पंडित मिश्रा 29 मार्च को महादेव होली उत्सव में शामिल होने पहुंचे थे.

घटना का VIDEO आया सामने

बता दे कि घटना का VIDEO सामने आ चूका है, जिसमें नारियल को पंडित प्रदीप मिश्रा के ऊपर फेंकते हुए साफ़ देखा जा सकता है. जैसे ही उन्हें नारियल लगा वहां मौजूद पंडित ने उसे उठाकर दिखाया. इस घटना के बाद आस-पास में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं चोट लगने के बाद पंडित मिश्रा को अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनके सिर की जांच की गई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by kubereshwar dham (@sehore_kubereshwar_dham)

डॉक्टरों ने कथा करने से किया इनकार

सिर में चोट आने के कारण फिलहाल डॉक्टरों ने पंडित प्रदीप मिश्रा को आराम करने की सलाह दी है. साथ ही अभी कोई भी कथा आयोजन में हिस्सा लेने से भी इनकार कर दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि चोट गंभीर है, अंडर सूजन बनी हुई है. इस कारण जितना कम बोलेंगे और आराम करेंगे उतनी जल्दी रिकवरी होगी.