सदन की कार्यवाही स्थगित, CM यादव को बीच में छोड़ना पड़ा भाषण, न्यायिक जांच की मांग न मानने पर कांग्रेस ने किया वाकआउट

Meghraj
Published on:

आज मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र का दूसरा दिन है। इस दौरान विपक्ष के द्वारा हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट का मुद्दा विधानसभा में उठाया गया। इस मामलें को लेकर विधानसभा में आज पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर सवाल उठा रहे है। इसी दौरान सीएम ने हरदा मामलें का ज़िक्र करते हुए जांच का कहा है।

सीएम मोहन यादव कहते है कि विस्फोट के कारण एक महिला का हाथ उड़ गया था। वह हमीदिया में एडमिट है। मैंने उससे बात की। जहां हादसा हुआ है वहां पीएम आवास नहीं देना चाहिए था बस्ती बसाने के लिए कौन दोषी है, इसकी जांच करेंगे और कार्रवाई करेंगे। हरदा में विस्फोट देखकर ऐसा भी लगा कि आतंकी घटना तो नहीं हो गई। हमने भारत सरकार को भी तुरंत सूचना दी। इसी दौरान विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया था। विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामा देखते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। कांग्रेस ने न्यायिक जांच की मांग की थी। मगर, मांग न मानने पर उन्होंने वाकआउट किया।

इसी दौरान हरदा से विधायक आर के दोगने ने कहा कि फैक्ट्री मालिक को जिनका संरक्षण था उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। अगर मैं दोषी हूं तो मुझे फांसी की सजा देनी चाहिए और जो वहां मंत्री था, अगर उसका संरक्षण था तो उसे भी फांसी की सजा होनी चाहिए।

आपको बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव के चलते मध्य प्रदेश सरकार अभी अंतरिम बजट पेश कर रही है। सरकार के मुताबिक, मानसून सत्र के दौरान पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। आज यानी गुरुवार को मध्यप्रदेश विधानसभा में मोहन सरकार के कार्यकाल का पहला वित्त वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि, इसके साथ कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया कि सोमवार 12 फरवरी को विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया जाएगा।