शिवपुरी जिले में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, 4 लोगों की मौत

Share on:

MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह तकरीबन 4:00 बजे भैंसे से भरा एक पिकअप वाहन नियंत्रित होकर खंती में गिर गया और पलट गया। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे में पिकअप में लाई जा रही चार भैंसों की भी मौत हो गई है। यह पूरा मामला सिवनी जिले के मगरौनी पुलिस थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। आपसे की जानकारी मिलने के बाद फौरन पुलिस मौके पर पहुंची और सब को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया।

हादसा किस वजह से हुआ है इसकी जांच की जा रही है बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले लोग आपस में रिश्तेदार थे। जिनकी पहचान राजस्थान के धौलपुर में पुरानी छाबनी व कोटला मोहल्ला निवासी 20 साल के नासिर पुत्र निजामुद्दीन कुर्रेशी, 32 साल के सन्नू पुत्र सलीम कुर्रेशी, 22 साल के समीर पुत्र अकील कुर्रेशी और 25 साल के फरमान पुत्र सरीफ कुर्रेशी के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि सभी सुबह नरवर क्षेत्र से चार भैंस खरीद कर वापस धौलपुर के लिए रवाना हुए थे। लेकिन इस दौरान ही पिकअप अनियंत्रित होकर खंती में जागीरी जिसकी वजह से चारों की मौके पर मौत हो गई और चार भैंस ने भी इस हादसे में दम तोड़ दिया। पिकअप इतनी तेजी से गिरी की पीछे का पूरा हिस्सा बोनट में घुस गया इसकी वजह से चारों युवक केविन में फंसकर रह गए।

इस भीषण हादसे के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई और पुलिस ने सभी की मदद लेते हुए चारों को पिकअप से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद चारों का पोस्टमार्टम किया गया।