भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं। हर राजनीतिक दल अपनी पकड़ को मजबूत करने में लगा हुआ है। अब खबर आ रही है कि, मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने वापस भाजपा का दामन थाम लिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा समेत भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने सिद्धार्थ मलैया की घर वापसी कराई है।
साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सिद्धार्थ मलैया का निलंबन खत्म कर दिया है और उन्हें वापस पार्टी में शामिल कर लिया है। भोपाल में गुरुवार को CM शिवराज, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानंद शर्मा की मौजूदगी में सिद्धार्थ ने पार्टी की सदस्यता ली।
बता दें कि, पार्टी ने उन पांच मंडल अध्यक्षों को भी पार्टी में वापस शामिल कर लिया था जिन्हें सिद्धार्थ के साथ ही बाहर कर दिया था। सिद्धार्थ मलैया को दमोह उपचुनाव के दौरान पार्टी से निष्कासित किया गया था। लेकिन लंबे समय के बाद उन्होंने वापस घर वापसी कर ली है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दमोह बुंदेलखंड की रणनीति का बड़ा केंद्र है।