गृह मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान- अग्निवीरों को मिलेगा BSF भर्तियों में 10 फीसदी आरक्षण, आयु-सीमा में भी छूट

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: March 10, 2023

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है। सेना में अग्निवीर के तहत भर्ती होने वाले युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने बीएसएफ के भीतर रिक्तियों में पूर्व-अग्निवरों के लिए 10% आरक्षण की घोषणा की है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, अग्निपथ योजना के जरिए सरकार देश के ज्यादा से ज्यादा योग्य युवाओं को फौज में शामिल करना चाहती है।

इसके साथ ही अग्निवीरों को ऊपरी आयु-सीमा मानदंडों में छूट दी जाएगी। गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल अधिनियम, 1968 की धारा 141 की उप-धारा (2) के खंड (बी) और (सी) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए गुरुवार को एक अधिसूचना जारी करते हुए यह घोषणा की। अब अग्निवीरों को बीएसएफ की ओर से निकाली जानें वाली भर्तियों में आरक्षण मिलेगा।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना के माध्यम से यह घोषणा की है, जिसे 6 मार्च, 2023 की तारीख से जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक बीएसएफ की भर्ती परीक्षा में अग्निवीरों को शारिरिक क्षमता वाली परीक्षा यानी फिजिकल इफिशियंसी टेस्ट में भी छूट मिलेगी। बता दे कि, अग्निवीर वायु पदों के लिए 17 मार्च 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और 31 मार्च 2023 तक चलेगी।

Also Read – बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास पर ED की छापेमारी, छानबीन जारी

बता दे कि, गृह मंत्रालय लगभग सभी केंद्रीय सशस्त्र बलों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की घोषणा कर चुका है। रक्षा मंत्रालय ने भी सैन्य बलों के अतिरिक्त अपने अन्य विभागों में पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षण की घोषणा की है। वहीं इस बार भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती चयन प्रक्रिया में भी बदलाव किया है। इस बार पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, इसमें सफल अभ्यर्थियों को भर्ती रैली के लिए बुलाया जाएगा।