बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास पर ED की छापेमारी, छानबीन जारी

Share on:

पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। जमीन के बदले रेलवे में नौकरी के मामले में ED ने शुक्रवार को दिल्ली और पटना में 15 जगहों पर छापेमारी की। बीते दिनों राबड़ी देवी से पूछताछ हुई थी। वहीं इसी मामले में दिल्ली में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी पूछताछ हुई थी। ईडी ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास पर भी छापेमारी की है। ईडी अधिकारी दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित आवास में छानबीन कर रहे हैं।

ईडी ने दिल्ली, बिहार और उत्तरप्रदेश में 15 ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी लालू यादव और उनके करीबियों के यहां पड़े हैं। इसमें RJD के पूर्व विधायक सैयद अबु दोजाना का फुलवारीशरीफ वाला घर भी शामिल है। जानकारी है कि ईडी की टीम ने दिल्ली में लालू यादव की बेटियों के घर पर भी रेड मारी है। जानकारी के मुताबिक, पटना में पूर्व विधायक अबू दोजाना के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है।

Also Read – China President: लगातार तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग

फिलहाल ईडी की टीम अबु दोजाना के घर में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू के परिवारवालों के दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लालू यादव की तीन बेटियों के घर भी रेड की गई है। हेमा, रागिनी और चंदा का घर दिल्ली में है, जिनके घर पर ईडी की टीम मौजूद है।