गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, मीडिया से कही ये बात

Pinal Patidar
Published on:
narottam mishra

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सभी सवालों के जवाब दिए और विधानसभा सत्र छोटो होने पर बयान दिया कि हल्ला नहीं होता तो सत्र भी छोटो नहीं होता। सबने देखा कांग्रेस चर्चा के मूड में नहीं थी। वहीं दिग्विजय द्वारा जयवर्धन की तारीफ पर भी बयान दिया और कहा, युकां का प्रदर्शन थोड़ा अच्छा हो गया।

युवक कांग्रेस की तारीफ कर देते वहीं भूरिया के बेटे भी दिग्गी की तारीफ कर देते लेकिन तारीफ की तो केवल अपने बेटे की। वहीं उन्होंने 15 अगस्त को लेकर अलर्ट पर बयान दिया और कहा, प्रदेश में जरूरी जगहों पर अलर्ट है। केन्द्र के निर्देश के हिसाब से अलर्ट किया गया हैं। कोरोना के आंकड़े को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, +16 नए मामले मिले और कोरोना से.आठ संक्रमित वहीं संक्रमण दर 2 और रिकवरी रेट 98.6 फीसदी साथ ही प्रदेश में टेस्टिंग 77,364, एक्टिव केस 148 हैं।