इन्दौर : माहेश्वरी संस्कृति की द्वितीय सभा होली के रंग-संस्कृति के संग का आयोजन केट रोड़ स्थित 7 स्टेप गार्डन पर किया गया। कार्यक्रम एवं ग्रुप संयोजक मुनीश-किरण मालानी ने बताया कि कार्यक्रम में रंगारंग फाग महोत्सव, बजरबट्टू सम्मेलन, बरसाना की लट्ठ मार होली के साथ ही फाग यात्रा का बाना भी निकाला गया। इसके पश्चात सभी दंपत्ति सदस्यों ने होलिका का दहन उसकी परिक्रमा भी लगाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ लोकसभा चुनाव के दिन इन्दौर में 13 मई को शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प भी सदस्यों इस दौरान दिलवाया गया। रंगारंग होली की संध्या पर आयोजित शानदार कार्यक्रम में राधाकृष्ण के नृत्यों ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मनोरंजन किया। कार्यक्रम अध्यक्ष सुभाष-वीणा राठी ने बताया होली के रंग माहेश्वरी संस्कृति के संग कार्यक्रम में 160 से अधिक महानुभावों की उपस्थिति रही।
बजरबट्टु कार्यक्रम पर शरद-सरला साबू एवं मधुसूदन-किरण सोमानी ने प्रस्तुति दी तो ल_मार होली बालमुकुंद-रजनी तोषनीवाल व सत्यनारायण-कल्पना मालू द्वारा खेली गई। हास्य नाटिका में नन्द-भोजाई की नोक-झोंक श्रीमती रानी काबरा और श्रीमती उषा जी खटोड़ द्वारा प्रस्तुत किया गया। फाग यात्रा का नेतृत्व अशोक काबरा और विजय खटोड़ ने किया। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्थाओं का निर्वहन सूर्यकांत काबरा और कृष्णावतार राठी ने किया।
कार्यक्रम में दिवंगत सलाहकार समिति सदस्य श्री दिनेश जी मंडोवरा को दो मिनट का मौन धारण कर सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत में राष्ट्रगान के बाद इस कार्यक्रम का समापन हुआ।