37 के हुए ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा, पत्नी रितिका ने लुटाया प्यार, कहा-‘लव यू रो’..

Shivani Rathore
Published on:

धाकड़ बल्लेबाज और टीम इण्डिया के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. 37 साल के रोहित शर्मा को आज उनके जन्मदिन पर ढेरों बधाई संदेश मिल रहे है. ऐसे में उनकी वाइफ रितिका का एक पोस्ट उनके जन्मदिन पर खूब तेजी से वायरल जिसमें वह बड़े प्यार के साथ अपने पति रोहित शर्मा को बर्थ डे विश करती हुई नजर आ रही है.

बता दे कि जन्मदिन के खास मौके पर रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की टीम के साथ भी होटल केक कट किया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी रितिका और सूर्यकुमार यादव भी अपनी पत्नी के साथ रोहित शर्मा के बर्थडे का केक कट करवाते हुए नजर आए. वहीं दूसरी ओर रोहित के बर्थड़े पर उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.

रितिका ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे पसंदीदा लड़के को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप इसमें रहकर ही दुनिया को एक बेहतर जगह बनाते हैं. आपको जानना आपको प्यार करना है. यह साल सुखद और सरप्राइज से भरा हो, सपने सच हों और ढेर सारा प्यार. भगवान एक साथ आएं और आपको वह सब कुछ दें जो आपका दिल चाहता है. लव यू रो.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ritika Sajdeh (@ritssajdeh)

कैप्शन के साथ रितिका ने अपने पति रोहित शर्मा और बेटी समायरा के साथ एक फोटों भी शेयर किया है, जिसमें तीनों काफी खूबसूरत नजर आ रहे है. बता दे कि रोहित शर्मा की उनकी पत्नी रितिका सजदेह का हर जगह पूरा सपोर्ट मिलता है. फिर चाहे वो घर-परिवार से जुडी बात हो या स्टेडियम में होने वाले मैच. रितिका सभी जगह रोहित शर्मा का स्पोर्ट करती हुई नजर आती है. गौरतलब है कि बीते दिनों हुए कई आईपीएल मैचों में भी रितिका स्टैंड्स में बैठी अपने पति को चीयर्स करती हुई कैमरे में नजर आई थीं.