हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर एक ही चरण में मतदान हो रहा है। इन 68 सीटों पर कुल चुनाव में 412 प्रत्याशी मैदान में हैं। 8 दिसंबर को इस चुनाव के परिणाम जारी किए जाएंगे।
पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने की मतदान की अपील
देश के प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं से मतदान की अपील की है। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी सभी मतदाताओं से वोटिंग में हिस्सा लेने की अपील की है।