राजगढ़ : मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में सोमवार को किसानों ने गेहूं तुलाई नहीं होने से नाराज होकर जयपुर-जबलपुर हाईवे जाम कर दिया। इस जाम के कारण हाईवे पर करीब 2 किलोमीटर लंबी जाम लग गया और लोग परेशान होते नजर आए।
जानकारी के अनुसार, सैकड़ों किसान अपनी फसल लेकर मंडी पहुंचे थे, लेकिन तुलाई नहीं होने से वे नाराज हो गए और उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया। किसानों का आरोप है कि वे चार दिनों से तुलाई के लिए इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी फसल की तुलाई नहीं हुई है।
वहीं, वेयरहाउस संचालक का कहना है कि प्रशासन ने बारदान की व्यवस्था नहीं की है, जिसके कारण तुलाई में देरी हो रही है। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की। काफी समझाने के बाद किसानों ने जाम खोला।