देश में जारी कोरोना के कोहराम के बीच प्रधानमंत्री मोदी आज थोड़ी देर में यानी 11 बजे एक हाईलेवल मीटिंग करने जा रहे हैं, कहा जा रहा है इस मीटिंग में कोरोना को लेकर चर्चाएं की जाएगी। साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर भी चर्चा होने की भी संभावना है। हाल ही में पीएम ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम संबोधित किया था।
बता दे, शुक्रवार को ही उन्होंने एक ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिए कोरोना वायरस मुद्दे पर बात की थी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण भारत को चेताया था। उन्होंने कहा था कि सरकार का हर विभाग अपनी पूरी ताकत के साथ महामारी से लड़ रहा है और राष्ट्र के दुख को कम करने के लिए दिन रात काम कर रहा है।
वहीं आज होने वाली मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और नीति आयोग से जुड़े सीनियर अफसर शामिल होंगे। माना जा रहा है कि पीएम अधिकारियों से वैक्सीनेशन में तेजी लाने पर चर्चा कर सकते हैं। सरकार की तैयारी के बारे में भी पीएम को बताया जाएगा। इसके अलावा आज शाम को 5 बजे प्रधानमंत्री चक्रवाती तूफान तौकते पर भी मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में सरकार के सीनियर अफसर तो रहेंगे ही, साथ ही राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।