देश में मौसम का मिजाज अब तेजी बदलने वाला है। कई राज्यों में गर्मी लोगों को सताने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान 40 के पार हो सकता है। हालांकि, कुछ राज्यों के लिए मौसम विभाग ने बारिश की संभावना भी जताई है।
आज भी कई राज्यों में आंधी और बारिश की चेतावनी
एक निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार उत्तरी केरल से लेकर मध्य महाराष्ट्र तक कम प्रेशर वाला वायु इलाका बना हुआ है। वहीं दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान और उससे सटे राजस्थान के कई जगहों पर चक्रवाती हवाओं का घर बना हुआ है। जिससे इन क्षेत्रों में गरज के साथ तेज वर्षा और आंधी आने के प्रबल आसार बने हुए हैं। इस कारण से इन इलाकों में मौसम ठंडा बना रहेगा।
राजधानी में ऐसा रहेगा मौसम
यदि बीते 24 घंटों की बात की जाएं तो विदर्भ, सिक्किम, दक्षिण हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के एक-दो इलाकों में हल्की बरसात हुई। जबकि पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल और पश्चिम हिमालय क्षेत्र में अधिकतम टेंपरेचर साधारण से 3 से 5 डिग्री ज्यादा रहा।
Also Read – कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA में 4 फीसदी वृद्धि, हुआ एरियर का भुगतान, अकाउंट में आएंगे इतने रूपए
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम की एक प्राइवेट एजेंसी ने ऐसी संभावना व्यक्त की हैं कि आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में साधारण बारिश हो सकती है। केरल के दक्षिणी इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी हैं। दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 25 से 35 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने का अनुमान जाहिर किया गया है।
यहां चलेगी हिट वेव
वहीं मौसम विभाग ने आज से आशय13 से 16 अप्रैल तक ओडिशा के कुछ इलाकों में भीषण लू चलने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। IMD के अनुमान के अनुसार, अगले चार दिनों तक राज्य में तेज गर्मी पड़ेगी। इस अनुमान को देखते हुए ओडिशा सरकार ने अगले 4 दिनों तक राज्य के सभी आंगनवाड़ी सेंटर्स और 10वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
40 डिग्री के पार हुआ पारा
मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना में अभी टेंपरेचर40 से 42 डिग्री तक है। वहीं, कुछ राज्यों में टेंपरेचर40 डिग्री से नीचे है। जम्मू और कश्मीर, पूर्वोत्तर और करीब करीब पूर्वी भारत और तटीय आंध्र प्रदेश में अधिकतम टेंपरेचर सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
हरियाणा और यूपी में चलेंगी तेज हवाएं
वहीं अब इसके साथ ही 15 और 16 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज और बिजली के साथ हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 16 अप्रैल को पंजाब, उत्तर हरियाणा और पश्चिम राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में बरसात होने की आशंका व्यक्त की गई है। विभाग ने बताया कि आज हरियाणा और उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चलने की संभावना है।