Gold-Silver Price Today: 1 फरवरी को देश में आम बजट पेश किया गया था इसके बाद सोने और चांदी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली एक समय ऐसा लग रहा था कि सोना और चांदी कई रिकॉर्ड बनाएँगे। लेकिन अब रोजाना सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है, जहां एक समय सोना 58 हजार तो चांदी 71 हजार पहुंच गई थी।
वहीं सोने चांदी के दाम काफी ज्यादा टूट चुके हैं जो कि आम जनता के लिए फायदे का सौदा है खास करके उन के लिए जिनके यहां पर शादी है। बता दें कि शादी विवाह के दौर में कीमती धातुओं को काफी ज्यादा मात्रा में खरीदा जाता है, बुधवार के कारोबारी दिन की बात की जाए तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में सोने और चांदी दोनों की कीमत में गिरावट देखने को मिली है।
Also Read: Vijaya Ekadashi 2023 : कल विजया एकादशी पर गायत्री मंत्र के साथ करे यह उपाय, सारे कष्ट होंगे दूर
बता दें कि सोने में 361 तो वहीं चांदी में 379 रुपए की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के साथ अभी सोना 56389 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चल रहा है, तो वहीं चांदी की बात की जाए तो 65872 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। मंगलवार के कारोबारी दिन की बात की जाए तो दोनों की कीमत मजबूती पर थी। लेकिन आज बाजार खुलने के बाद दोनों ही कीमती धातु में गिरावट देखने को मिली है।
वहीं इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से बुधवार की जो रिपोर्ट जारी की गई है उस में 24 कैरेट सोने की कीमत 56770 प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है। वहीं चांदी की बात करें तो 66055 प्रति किलो हो गई हैं। लेकिन जिस तरह से रिपोर्ट आ रही है माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दोनों ही कीमती धातु अपनी मजबूत स्थिति में होगी।