बाड़मेर में ट्रक और बस की जोरदार भिड़ंत, लोगों के जिंदा जलने की आशंका

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 10, 2021
Accident News

राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) से हाल ही में एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां आज बाड़मेर जिले के पचपदरा में इलाके में आज बस और ट्रक में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। इस दौरान कई लोग जिंदा जल गए है। पुलिस प्रशासन ने अभी तक 1 व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है। जानकारी मिली है कि इस हादसे के बाद भीड़ जमा हो गई। वहीं रास्ता जाम हो गया। इस हादसे की खबर मिलते ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके के लिए रवाना हो गए। जानकारी मिली है कि इस बस में करीब एक दर्जन यात्री सवार बताये जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें – हबीबगंज स्टेशन के उद्घाटन तक बंद रहेगी प्लेटफार्म नं1 की पार्किंग, ऐसी रहेगी सुविधा

बता दे, आज जो हादसा हुआ है वो भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सरहद पर बसे बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना इलाके के भांडियावास गांव के पास सुबह करीब 11.30 बजे हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां बस और ट्रक में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया और बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बता दे, घटना की जानकारी मिलते ही पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और फायर बिग्रेड को बुलाकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किये। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया है। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं।