Heat Wave: आज से अगले 6 दिनों तक बरपेगा भीषण गर्मी का कहर, इन राज्यों पर पड़ेगा भारी असर

Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, दिल्ली (Delhi) में भी आने वाले कुछ दिन भीषण गर्मी के प्रकोप का सामना करने वाले हैं. दरअसल, अगले छह दिनों तक तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी. सिर्फ इतना ही नहीं, हीट वेव का ख़तरा भी जारी रहेगा. दूसरी ओर राजस्थान में भी अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है. यहां भी अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.

यह भी पढ़े – सोशल मीडिया पर बढ़ा तापमान, इन एक्ट्रेसेस ने मिरर सेल्फी में दिखाया अपना हॉट फिगर

मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है. वहीं, 12 अप्रैल तक हीट वेव (Heat Wave) का प्रकोप भी जारी रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार, दिल्ली में तापमान आज 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने भीषण गर्मी पर अपना बयान देते हुए कहा है कि अप्रैल महीने की शुरुआत में ही तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार का दिन इस महीने का सबसे गर्म दिन रहा था. वहीं, अगले सात दिनों तक तापमान में ओर भी बढ़ोतरी हो सकती है.

Heat Wave: आज से अगले 6 दिनों तक बरपेगा भीषण गर्मी का कहर, इन राज्यों पर पड़ेगा भारी असर

यह भी पढ़े – Indore के मशहूर क्रिकेटर Venkatesh Iyer को इस ऐक्ट्रेस ने पहचाने से किया मना…

IMD के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गर्मी बढ़ने की सबसे ज्यादा संभावना है और मैदानी इलाकों में अभी तक गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. 10 अप्रैल तक तापमान हर दिन बढ़कर नए रिकॉर्ड बना सकता है. विभाग ने कहा कि, तापमान 44 डिग्री के पार भी पहुंच सकता है. साल की शुरू होने के तीसरे महीने से ही गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. देशभर के कई राज्यों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.