दिल्ली में अभी ऑक्सीजन हर दिन बढ़ता जा रहा है. अस्पतालों की ओर से लगातार गुहार लगाई जा रही है, वहीं मरीजों के परिजन भी दर-दर भटक रहे हैं. गुरुवार को इस मसले पर एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि टैंकर्स ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए बड़ी ताकत हैं. हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान केंद्र से कहा कि आपको कुछ करना होगा, हर रोज लोग मर रहे हैं. जो हमारे करीबी हैं, उन्हें भी बेड नहीं मिल रहा है.
सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि राजधानी में अन्य कई राज्यों से भी मरीज आ रहे हैं, ये भी फैक्ट है. हालांकि, किसी भी मरीज को मना नहीं कर सकते हैं. हाईकोर्ट में केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि हम इस वक्त संकट की स्थिति में हैं. हम हर तरह से ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहे हैं, जो अभी के लिए पर्याप्त है. लेकिन कल को अगर मामलों की सुनामी आती है, तब स्थिति बदल सकती है.
SG ने कहा कि केंद्र के लिए दिल्ली के लोग भी उतने ही जरूरी हैं, जितना केरल या किसी और राज्य के लिए. दिल्ली की डिमांड 700 MT की है, उसे अभी 330-340 MT मिल रहा है, हमारे हिसाब से अभी ये बहुत है.