सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हाथरस भगदड़ का मामला, रिटायर जज की निगरानी में जांच कराने की मांग

Share on:

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बाबा नारयण साकार के सत्संग के दौरान हुई भगदड़ के बाद अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है। इसको लेकर प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाते हुए जांच के आदेश किए है। हालांकि सत्संग करवाने वाला स्वयंभू संत भोले बाबा अब तक गायब है। इस बीच अब हाथरस भगदड़ का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। आइए जानते हैं कि अब तक इस मामले में कोर्ट में क्या.क्या हुआ है।

सुप्रीम कोर्ट में याचिका
बता दें हाथरस मे हुई भगदड़ को लेकर सुप्रीम कोर्ट मे जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिका मे 5 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी से सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में जांच कराने की मांग की गई है। इतना ही नही याचिका में घटना के लिए जिम्मेदार लोगों और अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। याचिका में ऐसे समारोह के आयोजनों के लिए एक गाइडलाइन बनाने की मांग की गई है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने याचिका दाखिल की है।