भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और हरियाणा के पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने शनिवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया. हरियाणा के जींद के सफीदों से भाजपा नेता आर्य ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भगवा पार्टी द्वारा अपनी पहली सूची की घोषणा के एक दिन बाद अपने इस्तीफे की घोषणा की और उनका नाम सूची से गायब था.
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद से पार्टी नेताओं के बीच मतभेद उभरकर सामने आए हैं. बीजेपी ने पहली लिस्ट में कई पूर्व सांसदों के साथ ही जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) छोड़कर पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं को भी टिकट दिया है. लेकिन, इस लिस्ट में कई बड़े नेताओं के नाम गायब रहे.पहली लिस्ट जारी होने के बाद हरियाणा में बीजेपी का साथ छोड़ने वाले नेताओं की लाइन भी लग गई है.
रणजीत सिंह चौटाला रानिया विधानसभा से टिकट न मिलने पर नाराजगी जताई. उन्होंने ये भी कहा कि वो हर हाल में रानिया से विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, लक्ष्मण नापा ने रतिया से टिकट नहीं मिलने के बाद बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. बता दें कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक फेज में वोटिंग होगी. यहां 5 अक्टूबर को सभी सीटों पर वोट डाले जाएंगे जबकि, चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.