HackNdore हैकथॉन, प्रौद्योगिकी प्रतियोगिता आज, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समेत ये नेता होंगे शामिल

Share on:

HackNdore हैकथॉन, मध्य भारत का एक प्रमुख प्रौद्योगिकी प्रतियोगिता है, जो इंदौर नगर निगम के तहत महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में 26 जुलाई से आयोजित की जा रही प्रतियोगित का मुख्य आयोजन रविवार को आनंद मोहन माथुर सभागार में शाम 6 बजे आयोजित होगा ,जिसमें कैबिनेट मंत्री चेतन कश्यप नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विज्यवर्गीय मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव अन्य जनप्रतिनियों सहित देश भर से आए आई टी प्रोफेशनल सम्मिलित होंगे

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर देश की सबसे स्वच्छ, स्मार्ट सीटी होने के साथ ही नवाचार के लिये प्रसिद्ध है, इंदौर हमेशा चैलेज के साथ काम करता है, इंदौर को डिजिटल सीटी बनाने व नगर निगम इंदौर की सुविधाओ व योजनाओ को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने के उददेश्य से प्रौद्योगिकी प्रतियोगिता हैकथॉन में देश के 1500 से अधिक प्रतिभागियों के लिये रजिस्ट्रेशन हुए थे, जिनमें से शहरो के 79 से अधिक युनिवरसिटी/कॉलेज के 500 से अधिक विद्यार्थी/विशेषज्ञ का चयन हुआ है, जिनके द्वारा इंदौर नगर निगम के लिये ऐसे प्लेटफार्म के निर्माण किया जावेगा, जिसके माध्यम से शहर के नागरिको को निगम सुविधाऐं त्वरित व संतुलित रूप से प्राप्त कर सके। उन्होने कहा कि इंदौर के डिजिटाईलेशन की आधारशीला आज रखी जा रही है, हैकथॉन प्रतियोगिता के माध्यम से नगर निगम इंदौर 42 से अधिक विभागो के माध्यम से किये जाने वाले कार्यो का बेहतर तौर पर निराकरण के संबंध में सुझाव प्राप्त किये जावेगे। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागीयों के माध्यम से निगम द्वारा ऐसे डिजिटल प्लेटफार्म को तैयार किया जावेगा, जिसमें कार्य त्वरित हो सके, इसके लिये प्रतिभागियों से इनोवेटिव आईडिया लिये जावेगे।

यह अभिनव हैकथॉन प्रतियोगिता नगर निगम, ई-नगरपालिका, और अन्य ई-गवर्नेंस पोर्टलों द्वारा सामना की जाने वाली वास्तविक समय की चुनौतियों को समाधान देने का उद्देश्य से आयोजित की गई है हैकथॉन में विकसित किए गए समाधानों और सुझावों को नगर निगम द्वारा आने वाले नए पोर्टल के आरएफ़पी (Request for Proposal) में शामिल किया जाएगा और निगम की अन्य प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने में योगदान देगा। इंदौर इस पहल को लागू करने वाला पहला शहर होगा जैसे-जैसे इंदौर विकास की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे हमारे नागरिकों के लिए सेवाओं के प्रशासन की जटिलताएं भी बढ़ रही हैं। यह कार्यक्रम युवा रचनात्मक दिमागों, तकनीकी उत्साही और समाधान सलाहकारों को यह प्रतियोगिता ek मंच के रूप में साबित होगी ।

अच्छे सुझाव पर ये पुरस्कार दिया जाएगा

इस तीन-दिवसीय हैकथॉन में पूरे देश से प्रतिभागी भाग लेने आए प्रतिभागियों द्वारा 48 घंटे में हमारे इंदौर नगर निगम के लिए समाधान और सुझाव तैयार करेंगे उनमें बेहतर तीन सुझाव को इंदौर नगर निगम द्वारा ₹1.5 लाख का प्रथम पुरस्कार, ₹1 लाख का द्वितीय पुरस्कार और ₹50 हजार का तृतीय पुरस्कार घोषित किया है। इसके अतिरिक्त, स्कूल से आने वाले प्रतिभागियों के लिए ₹25 हजार और ₹15 हजार के पुरस्कार, और अन्य प्रतिभागियों के लिए ₹10 हजार के 7 विशेष श्रेणी पुरस्कार भी दिए जाएंगे।