फेसबुक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, फेसबुक के करीब 50 करोड़ यूजर्स की निजी जानकारी लीक हो गई है. लीक हुई जानकारी में ईमेल, फ़ोन नंबर समेत तमाम निजी जानकारियां शामिल है. वहीं जब यह बात खुल कर सामने आई तो फेसबुक कंपनी ने कहा कि यह रिपोर्ट पुरानी है.
ख़बरों के अनुसार, 50 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स की जानकारी हैकर्स के हाथ लग गई है. हडसन रॉक साइबर क्राइम इंटेलिजेंस फर्म के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी एलोन गैल ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि फेसबुक के 533,000,000 यूजर्स की निजी जानकारी लीक हुई है.
फेसबुक के लीक हुए डाटा को जब बेचने की कोशिश की गई,तब गैल ने ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने बताया कि “3.2 करोड़ अमेरिकी यूजर्स और 2 करोड़ फ्रांसीसी यूजर्स की जानकारी है, इस डाटा अकाउंट डिटेल, ईमेल एड्रेस, रिलेश्नशिप स्टेटस, फोन नंबर, पूरा नाम और जन्मतिति समेत कई जानकारियां शामिल हैं.”