ज्ञानवापी : कोर्ट के फैसले से ‘मुस्लिम पक्ष’ नाराज, इंतजामिया कमेटी द्वारा वाराणसी बंद का ऐलान

Suruchi
Published on:

काशी में ज्ञानवापी पर जिला अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए हिन्दू पक्ष को व्यास तहखाने में पूजा करने का अधिकार दे दिया है. फैसले के बाद मुस्लिम पक्ष नाराज दिखा है. मुस्लिम पक्ष के ने शुक्रवार को वाराणसी बंद करने की अपील जारी की है. शुक्रवार को जुमे की नमाज होती है. गुरुवार की सुबह व्यासजी के तहखाने में पूजा शुरू हुई और शाम को आम श्रद्धालु विग्रहों का दर्शन करने लगे.

आपको बता दें ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ के मामले को लेकर अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने बनारस बंद का एलान किया है. बनारस में शुक्रवार को मुस्लिम इलाकों में दुकानें बंद रहेंगी. जुम्मे के दिन शांतिपूर्वक नमाज पढ़ने की अपील की गई है. वहीं मुस्लिम इलाकों में सुरक्षा का कड़ा पहरा है

वहीं वाराणसी के दशाश्‍वमेध क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि वाराणसी में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर चौकसी बरती जा रही है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल फ्लैग मार्च कर रही है. पुलिस एहतियातन सावधानी बरत रही है. आज मुस्लिम बहुल इलाकों में बाजार बंद हो सकता है. वाराणसी के साथ ही देश के दूसरे शहरों में भी बंद का आवाहन किया गया है.

गौरतलब है कि वाराणसी जिला अदालत द्वारा हिंदुओं को ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा का अधिकार दिये जाने के चंद घंटे बाद बुधवार देर रात तहखाने को खोलकर उसकी साफ सफाई की गई और फिर वहां पूजा की गई. जिला अदालत के आदेश के बाद व्यास जी के तहखाने में पूर्व की तरह अब पूजा पाठ नियमित किया जाएगा.