Gwalior: थाटीपुर और गोला का मंदिर में फूटा डेंगू का बम, एक साथ मिले इतने मरीज

Share on:

ग्वालियर : गोला का मंदिर और थाटीपुर क्षेत्र में बीते दिन डेंगू विस्फोट हुआ है। बताया जा रहा है कि डीडी नगर, आदित्यपुरम, शताब्दीपुरम, आदर्श नगर,  दर्पण कॉलोनी, थाटीपुर क्षेत्र में 15 उेंगू पॉजिटिव मरीज मिले हैं। साथ ही अन्य 15 मरीज हजीरा,कंपू, ग्वालियर सहित अलग अलग क्षेत्र में पाए गए हैं। बीते दिन कुल 41 लोगों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसमें 11 मरीज अन्य जिलों के शमिल हैं।

बता दे, इन दिनों तेजी से डेंगू फेल रहा है। हर जगह अब कोरोना के बाद डेंगू के ही मरीज सामने आ रहे हैं। जिले में तेजी से फैल रहे डेंगू के वैरियंट से स्वास्थ्य विभाग अंजान है। कहा जा रहा है कि एचडीपीजीआई लखनऊ लैब में सैंपल जांच के लिए भेजेंगे। इसके लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग लखनऊ सैंपल भेजने के लिए परमीशन की मांग कर रहा है। डा वैभव मिश्रा ने बताया कि यदि एचडीपीजीआई लखनऊ में डेंगू वैरियंट की जांच हो रही है तो इसका पता लगाने के बाद सैंपल भेजे जाएंगे। जिससे यह पता चल सके कि शहर में डेंगू का कौन सा वैरियंट ,डेन-1,2,3,4 में से कौन सा यहां पर फैला हुआ है। जिससे मरीज को बेहतर इलाज मिल सकेगा।

41 में 30 ग्वालियर के डेंगू संक्रमित –

अबतक की सबसे लंबी सूची डेंगू पॉजिटिव की बीते दिन आई है। ऐसे में 41 लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव पाई गई है। जिनमें 30 मरीज ग्वालियर हैं। जानकारी के मुताबिक, आदित्यपुरम की 11 साल की तनुष्का,17 साल की शखी, 12शाल की शिवांगी,15-15 साल की काजल व रश्मि, 30 साल का कपिल,15साल का ध्रुव, शताब्दीपुरम का 17 साल का रोहित, 37 साल के जगदीश, आदर्श नगर पिंटो पार्क की 60 साल की ऊषा देवी, पुरुषोत्तम विहार गोला का मंदिर 12 साल का अर्पित, डीडी नगर का 32 साल का हिमांशु, थाटीपुर का 7 साल का रुद्र,दर्पणकॉलोनी का 22 साल का आशुतोष, 23 साल का हिमांशु, 16 साल का अक्षित,

गोविंदपुरी की 8 साल की लावन्या के अलावा ग्वालियर की 21 साल की निर्मला,18 साल की संध्या, तानसेन नगर की 30 साल की पूजा,एकता नगर बहोड़ापुर का 12 साल का ऋग्वेद, 4 साल का सिंदें की छावनी की श्रेयांशी,14 साल का विवान, लाला का बाजार की 13 साल की हिमेंन्द्री, बाड़ा पर रहने वाला 5 साल का दर्श, कंपू का 25 साल का उपेन्द्र, जेएएच का 45 साल का धीरेन्द्र, हजीjा का 46 साल के राजेन्द्र, चीनौर का 20 साल का अभिषेक की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। इसके अलावा शहर के बाहर के टीकमगढ़ का 12 साल के विशाल, मुरैना के 17 साल के आशू,28 साल की जूली, भिंड के 22 साल के अरविंद बंसल,7 विश्नू, टावा की 5 साल की अंकी, 32 साल की रश्मि, शिवपुरी के 19 साल के जुगरान, छतरपुर के 12 साल के यश, 13 साल के अभिनव, 22 साल के प्रदीप डेंगू पॉजिटिव मिले जिनका इलाज अलग अलग निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है।