Gujarat elections : गुजरात दौरे के दौरान CM केजरीवाल ने किए कई बड़े वादें, कहा BJP सोनिया गांधी को बना रही है प्रधानमंत्री

rohit_kanude
Published on:

गुजरात के विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार दौरा कर रहें है। मंगलवार को केजरीवाल गुजरात के अहमदाबा पहुंचे। वहा पर मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर निशान साधा और कहा कि बीजेपी बैकडोर से सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनवाना चाहते है। इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया और कई योजनाओं के वादें किए हैं।

भाजपा के इस सवाल का भी दिया जवाब

कार्यक्रम के दौरन सीएम केजरीवाल ने कहा कि, बीजेपी वाले बोल रहे है कि क्या मेधा पाटकर को AAP सीएम कैंडिडेट होंगे क्या? इस पर मेरा जवाब है कि मोदी जी सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री का कैंडिडेट बना रहे है। आगे कहा कि कांग्रेस खत्म हो चुकी हैं उनके सवाल लेना बंद कर दो।

सीएम केजरीवाल की गारंटी

  • हमारा कोई भी मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक या कोई भी विधायक, हमारा कोई सांसद या किसी किसी और का भी सांसद हो, भ्रष्टाचार नहीं करने देंगे।
  • भ्रष्टाचार किया तो जेल भेजेंगे।
  • गुजरात की जनता का पैसा गुजरात के विकास पर खर्च होगा।
  • आप की सरकार बनने पर हर किसी व्यक्ति का हर काम सरकार में बिना रिश्वत के किया जाएगा।
  • ऐसी व्यवस्था करेंगे कि आपको काम करवाने के लिए जाना नहीं पड़ेगा. सरकार आपके घर आएगी. दिल्ली में
  • डोरस्टेप डिलीवरी योजना लागू है।
  • नेताओं मंत्रियों विधायकों के सारे काले धंधे बंद किए जाएंगे. जहरीली शराब बिक रही है।
  • पेपर लीक बंद होंगे, पिछले पेपर लीक मामले खोले जाएंगे और दोषियों को जेल में डालेंगे।
  • इन लोगों के कार्यकाल में हुए सभी बड़े घोटालों की जांच होगी. लूटा हुआ पैसा रिकवर किया जाएगा और उस पैसे से
  • आपके स्कूल-अस्पताल बनेंगे और बिजली-सड़क पर काम करेंगे।
  • गुजरात में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी बंद।

भ्रष्टाचार मुक्त गुजरात

केजरीवाल ने आगे कहा कि, मैं पिछले कई महीनों से गुजरात (Gujarat) में घूम रहा हूं और जनता से मिल रहा हूं। राज्य के वकीलों, ऑटो ड्राइवर, किसानों और व्यापारियों ने कहा है कि यहां बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार है। लोगों को किसी भी सरकारी विभाग में काम करवाना है तो पैसे देने पड़ते हैं. इनके खिलाफ अगर कुछ बोलो तो डराने और धमकाने पहुंच जाते हैं। व्यापारियों और उद्योगपतियों को रेड की धमकी देते हैं और कहते हैं तुम्हारा धंधा बंद करवा देंगे। चारों तरफ भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी है। उन्होंने कहा कि आज हम गारंटी देते हैं. गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनेगी तो भ्रष्टाचार मुक्त और भय मुक्त शासन देंगे।