Kuno National Park: मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही चीजों की मौत की वजह से वन विभाग के अधिकारियों के साथ ही सरकार भी काफी ज्यादा परेशान है। ऐसे में अब बड़ा एक्शन लेते हुए सरकार द्वारा प्रधान मुख्य वन संरक्षक जसबीर सिंह चौहान को हटा दिया गया है।
उनके स्थान पर अब भारतीय वन सेवा के 1988 बैच के असीम श्रीवास्तव को बनाया गया है। इतना ही नहीं अब उनकी जगह पर भारतीय वन सेवा के 1987 बैच के अधिकारी जसबीर सिंह चौहान को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (उत्पादन) मुख्यालय पदस्थ किया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि, कूनो नेशनल पार्क में लगातार हो रही थी चीतों की मौत से प्रशासन भी काफी हैरान है। एक के बाद एक अब तक 8 चीतों की मौत हो चुकी है, पिछले 1 सप्ताह में दो चीते अपनी जान गवां चुके हैं। लगातार हो रही कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत के बाद अब इंटरनेशनल विशेषज्ञों की टीम पार्क का दौरा करेगी। फिलहाल चीतों को दूसरी जगह कहीं भी शिफ्ट नहीं किया जाएगा।