MP News: मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश की जनता को कई तरह के फायदे सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं। बता दें कि, मध्यप्रदेश में किसान वोटरों की संख्या भी काफी अधिक है। ऐसे में सरकार किसानों को भी साधने की पूरी कोशिश में लगी हुई है।
ऐसे में अब सरकार चुनावी साल में किसानों को खाद की किल्लत से निजाद दिलाने जा रही है। इसके लिए 254 नए केंद्र खोले जाएंगे, जिसके लिए 8.50 करोड रुपए खर्च होंगे। बता दें कि फिलहाल राज्य सहकारी विपणन संघ के 297 केंद्र हैं। इसके अलावा 154 अतिरिक्त काउंटर भी खोले जाएंगे। चुनाव को देखते हुए सरकार ने इस बार 10.80 लाख टन यूरिया, डीएपी, एनपीके और पोटाश का अग्रिम भंडारण कर रही है।
बता दें कि इन केंद्रों को पुलिस थानों पर खोलने की तैयारी की जा रही है, जहां किसानों को 20 से 25 किलोमीटर दूर जाकर खाद लेना पड़ता है। गौरतलब है कि सरकार के तमाम वादों के बाद भी हर साल किसानों को खाद के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है हर बार यूरिया और डीएपी की किल्लत देखने को मिलती है। ऐसे में सरकार चुनाव को देखते हुए पहले ही सतर्क हो गई है।
गौरतलब है कि नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में किसानों को गेहूं चने की बोनी के लिए डीएपी यूरिया की बड़ी संख्या में जरूरत लगेगी ऐसे में सरकार ने पहले ही किल्लत को दूर करने के लिए प्लानिंग बना ली है और इस बार खाद का भंडारण पिछले वर्ष की अपेक्षा सरकार ने इस बार 10.98 लाख टन यूरिया, डीएपी, एनपीके और पोटाश का अग्रिम भंडारण का निर्णय लिया है, ताकि किसानों को खाद से जुड़ी किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो।