Government Job: 106 पदों पर भर्ती कर रहा है कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, 8 जुलाई है आवेदन की अंतिम तारीख

diksha
Published on:

Government Job: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. संविदा के आधार पर इन उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. लेकिन इन पदों पर भर्ती के लिए संविदा की अवधि 3 साल तक होनी चाहिए.

पद

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की ओर से कुक, सेमी स्किल्ड रिगर, स्कैफोल्डर, सेफ्टी असिस्टेंट और फायरमैन की भर्ती निकाली गई है.

Must Read- अमरावती हत्याकांड: मास्टरमाइंड इरफान के कहने पर की गई थी उमेश कोल्हे की हत्या, नागपुर से पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

योग्यता

  • कुक के पद के लिए आठवीं कक्षा पास होने के साथ संबंधित क्षेत्र में 5 साल का अनुभव मांगा गया है.
    सेमी स्किल्ड रिगर पद के लिए आठवीं पास और 3 साल का अनुभव होना जरूरी है.
  • स्कैफोल्डर पद के लिए LLLC में पास होने के साथ, फिटर पाइप मेटल वर्कर और फिटर में आईटीआई जरूरी किया गया है.
  • सेफ्टी असिस्टेंट पद के लिए LLLC उत्तीर्ण होने के साथ सेफ्टी और फायर कोर्स में 1 साल का डिप्लोमा या फिर संबंधित क्षेत्र में 1 साल का अनुभव होना जरूरी है.
  • फायरमैन पद के लिए LLLC होने के साथ सेफ्टी और फायर क्षेत्र 4 से 6 महीने का अनुभव मांगा गया है.

आयु सीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 30 साल तक होनी चाहिए. 8 जुलाई 2022 को आपकी उम्र 30 साल हो ना चाहिए. कुकर के लिए आयु सीमा 53 साल तक रखी गई है.

ऐसे करें आवेदन

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.

CSL Recruitment 2022 के ऑप्शन पर क्लिक करें.

यहां ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म दिखाई देगा.

अपनी सभी जानकारी इस में भरने के बाद सबमिट कर दें.