MP में सरकार ने बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू, जानें किन शहरों में रहेगी पाबंदी

Ayushi
Published on:
lockdown

मध्यप्रदेश में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बीते कई दिनों से लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में एक बार फिर लॉकडाउन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि राजधानी भोपाल सहित जबलपुर और ग्वालियर में कोरोना कर्फ्यू आगे बढ़ा दिया गया है। भोपाल में 24 मई की सुबह 6 बजे तक, जबलपुर में 31 मई तक और ग्वालियर में 30 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है।

बता दे, भोपाल में कलेक्ट अविनाश लवानिया ने आज दोपहर कोरोना कर्फ्यू को लेकर आदेश जारी किए है। आदेश में कहा गया है कि भोपाल नगर निगम क्षेत्र और बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। 17 मई से कोरना कर्फ्यू आगे बढ़ाते हुए 24 मई की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।

भोपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और आम लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कर्फ्यू को 24 मई तक बढ़ाया गया है। कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दे, जबलपुर में सांसद राकेश सिंह की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक हुई। इस बैठक में कोरोना कर्फ्यू को 31 तक बढ़ाने का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया। जिसे अब हाल ही में मंजूर कर लिया गया।