MP में सरकार के 2 वर्ष पुरे, CM शिवराज बोले- कमलनाथ सरकार में बंद हुई सभी योजनाएं अप्रैल से होगी शुरू

Piru lal kumbhkaar
Published on:

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया की मध्यप्रदेश सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश के हर जिला, मंडल एवं बूथ स्तर पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कार्यकर्ताओं के बीच प्रसारित किया गया उसी क्रम में जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर भी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रखा गया जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रदेश के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माननीय अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहां की आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि 2 वर्ष पहले ही मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे माननीय अध्यक्ष जी ने कहा कि बीच में 15 माह की कांग्रेस सरकार प्रदेश को फिर 2003 के पहले वाले मध्य प्रदेश बनाने की ओर अग्रसर कर दिया था और प्रदेश में भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी अपने चरम पर थी, चुना हुआ मुख्यमंत्री कोई और था और सरकार कोई और चला रहा था, जनता 2003 के पहले सड़क, बिजली और पानी की समस्या से त्राहिमाम करती थी लेकिन 2003 के बाद भाजपा के जितने भी मुख्यमंत्री रहे चाहे सुश्री उमा भारती हो, या स्व. बाबूलाल गौर हो सभी ने गरीबों के जीवन को बदलने का कार्य किया।

must  read: अमिताभ बच्चन ने किया अपने वारिस का ऐलान, कहा- अभिषेक मेरा बेटा होने से मेरा उत्तराधिकारी नहीं होगा !

माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहां की कोई कितने समय मुख्यमंत्री रहा यह महत्वपूर्ण नहीं है मुख्यमंत्री रहते हुए उसने क्या काम किए वह महत्वपूर्ण है, कुशाभाऊ ठाकरे जी का आशीर्वाद और छत्रछाया में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में तथा देवतुल्य कार्यकर्ताओं के समर्थन से हमने सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूर्ण किए हैं।

2003 से पहले की कांग्रेस सरकार के बारे में बात करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उस समय मध्य प्रदेश नक्सलवादी और सिमी के आतंकवादियों का गढ़ बन चुका था क्योंकि इन सभी को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ था कई जगह पर 5ः00 बजे के बाद लोग घर से बाहर निकलने से डरते थे, तब उस समय मैंने कहा था कि या तो प्रदेश में नक्सलवादी या डकैत रहेंगे या शिवराज सिंह चौहान और 4 दिन के भीतर ही डकैतों को साफ कर दिया गया और सिमी के आतंकवादी जो जेल से भागे थे उन्हें भोपाल के पास ढेर कर दिया गया साथ ही पूरा सिमी नेटवर्क ध्वस्त कर दिया गया।

माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा सज्जनों के लिए हमारी सरकार फूल से भी कोमल है और दुष्टों के लिए वज्र से भी ज्यादा कठोर, माननीय मुख्यमंत्री जी ने आगे कहा कि कांग्रेस झूठे वादे करके सरकार में आई और 15 महीने की सरकार में भाजपा शासनकाल में शुरू की गई कई महत्वपूर्ण योजनाओं चाहे वह लाडली लक्ष्मी योजना हो या बुजुर्गों के लिए शुरू की गई तीर्थ दर्शन योजना सभी को बंद कर दिया था लेकिन अप्रैल माह से सभी को फिर से शुरू कर दिया जाएगा,

माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जब 2 वर्ष पहले हमारी सरकार बनी तब कोरोनावायरस अपने चरम पर था तब मैं शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद वल्लभ भवन गया और किस तरह कोरोनावायरस से लड़ा जाए उस पर अधिकारियों से चर्चा की और जैसा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनड्डा जी ने हमें नारा दिया था की सेवा ही संगठन है उस को ध्यान में रखते हुए शासन और सभी कार्यकर्ता कोरोनावायरस से लड़ाई में जुट गए चाहे ऑक्सीजन की पूर्ति करानी हो या फिर रेमडिसीवर या फिर गरीबों को राशन और अन्न मुहैया कराना हो या फिर अपने घर के लिए निकले मजदूरों को भोजन कपड़े और चप्पल की व्यवस्था करनी हो सभी ने युद्ध स्तर पर कार्य किया कांग्रेस सरकार खाली खजाना छोड़ कर गई थी हमने गरीबों के लिए कर्ज लिया ताकि उन्हें हर तरह की सुविधा प्रदान की जा सके लेकिन कांग्रेस सरकार कर्ज लेकर घी पीने का काम करती थी, आगामी समय में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार महिला उद्यमियों के लिए एक अलग क्लस्टर बनाने जा रही है साथ ही युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए 1 लाख से 50 लाख तक का लोन दिया जाएगा जिसमें बैंक गारंटी मध्य प्रदेश सरकार देगी और अब मध्यप्रदेश देश का पहला प्रदेश होगा जिसमें एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी।

nust read: Indore: JCB हादसे पर आयुक्त का एक्शन, BI और BO को जारी होगा नोटिस

कार्यालय पर संबोधन के समय वरिष्ठ नेता श्री कृष्णमुरारी मोघे, श्री गोपीकृष्ण नेमा, श्री हरिनारायण यादव, श्री विपीन खुजनेरी, श्री मुद्रा शास्त्री, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नानुराम कुमावत, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नासीर शाह, नगर महामंत्री श्री संदीप दुबे, श्रीमती सविता अखण्ड, नगर उपाध्यक्ष श्री अशोक चौहान चांदू, श्री मुकेश मंगल, श्री नारायण पटेल, श्रीमती पदमा भोजे, श्री प्रणव मंडल, श्री प्रकाश राठौर, श्रीमती गायत्री शिव गोगडे, श्री पवन जायसवाल, श्री योगेश गेंदर, श्री दीपक राजपूत, नगर मंत्री श्री वैभव शुक्ला, श्री निक्की करोसिया,श्रीमती ज्योति पंडित, श्री अजीतसिंह राय, श्रीमती अनीता व्यास, श्री अतुल बनवड़ीकर, श्री मनदीपसिंह बाजवा, श्रीमती माधुरी जायसवाल, श्री राजूसिंह चौहान, श्री पप्पू शर्मा, श्री दिलीप ठाकुर, कार्यालय मंत्री श्री ऋषिसिंह खनूजा, श्री नीतिन पाण्डे, मीडिया प्रभारी श्री रितेश तिवारी, अमर पेढारकर, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शैलजा मिश्रा पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष श्री रघु यादव, अजजा मोर्चा अध्यक्ष श्री राकेश कटारा, किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री मुकेश पंवार उपस्थित थे।